Khabar Cinema

मातृ दिवस के दिन पूरे भारत में 100 से अधिक माताओं ने कांगा ट्रेनिंग के ऑनलाइन सत्र में भाग लिया | Puja Jambotkar

          हालही में विश्व समेत पूरे भारत मे मातृ दिवस ( Mothers Day ) को सेलिब्रेट किया गया, इसी बीच मे मुंबई में स्थित कांगा ट्रेनिंग जैसी संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रोगाम का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 माताओं ने भाग लिया और अपने कला का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा, बता दे कि मातृ दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम का कंगथॉन फ्लैशमोब  था, जिसमे मुख्यरुप से डांसिंग की प्रस्तुति हुई । बता दे कि कांगा ट्रेनिंग की संस्थापिका पूजा जम्बोटकर है जो मिसेज एशिया इंटरनेशनल रह  चुकी है और ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन पूजा जम्बोटकर द्वारा किया गया था, इस सत्र की खासियत यही थी कि माताये अपने बच्चों को बेबीकैरियर से बांध कर डांस किया, इसमे करीब अभ्यास के लिए 2 सप्ताह का समय लगा, यह लगातार तीसरी बार आयोजित किया गया, इस वर्ष माताओं को खुश महसूस करने के लिए 2 विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, पोलस्टार इंडिया की संस्थापिका और अभिनेत्री 
सिस्मिली सूरी बॉलीवुड एक्सोटिका पर एक सत्र में भाग लिया। वही श्रीमती मम्मी 2020 अनुश्री रॉय ने बेली डांसिंग पर एक सत्र में भाग लिया। कांगा ट्रेनिंग के इस सत्र में भाग ली हुई सभी माताओं ने वास्तव में इस सत्र का आनंद लिया, इस सत्र में सभी माताओं के लिए भागीदारी पूरी तरह से स्वतंत्र थी, कोरोना काल की इस महामारी के कारण जो सभी घर पर है, वैसे इस सत्र में माताओं को कुछ नया सीखने और अपने बच्चों के साथ अपने विशेष दिन का आनंद लेने में अच्छा लगा। कंगथॉन सत्र का आयोजन कांगा ट्रेनिंग इंडिया की संस्थापिका पूजा जांबोतकर द्वारा आयोजित किया गया और यह एक मातृ दिवस ( mother day ) कार्यक्रम है। कांगा ट्रेनिंग द्वारा माताओं के लिए यह प्रसवोत्तर फिटनेस कार्यक्रम है। यह तीसरा वर्ष था जब @Anmol_baby_carriers और @munchiliciousin ग्रेनोला बार्स के साथ कंगथॉन का आयोजन किया गया था